Oil Stolen From Haryana Roadways Bus in Rohtak|रोहतक में हरियाणा रोडवेज बस से 120 लीटर तेल चोरी

2022-12-28 3

#Rohtak #HaryanaRoadways #OilStolen
रोहतक बस स्टैंड पर खड़ी रोडवेज बस को भी चोरों ने नहीं छोड़ा। रात्रि ठहराव पर खड़ी रोडवेज बस के तेल चोरी कर लिया। जिसके जब रोडवेज कर्मी आते दिखाई दिए तो आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। रोहतक के गांव भालौठ निवासी राजेश ने बताया कि वह रोडवेज में ड्राइवर के पद पर तैनात है। वह रोडवेज बस को सोनीपत से रोहतक लेकर आया था।

Videos similaires